
जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री बलदेव पूर्णिमा महोत्सव के साथ श्री राधा माधव जी के पांच दिवसीय झूला महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन के कार्यक्रम बहुत श्रद्धापूर्वक मनाया गया । संकीर्तन का शुभारंभ प्रधान अमित चड्ढा, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, राधा वल्लभ, शाश्वत गुप्ता, गौर, अंबरीश और जगन्नाथ शर्मा ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की । राधे गोविंद- राधे गोविंद राधे – राधे संकीर्तन के साथ श्री राधा माधव जी के विजय विग्रह गर्भ मंदिर से विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित विशाल झूले में विराजमान किए गए ।
चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता जीऔर कपिल शर्मा ने राधा नाम का संकीर्तन किया । मंदिर में आए हुए भक्तों ने श्री राधा माधव जी को झूला झुलाया।
केवल कृष्ण जी बलदेव जी की महिमा कीर्तन करते हुए बताया कि त्रेता युग में लक्ष्मण भगवान श्री रामचंद्र जी के छोटे भाई के रूप में प्रकट हुए लक्ष्मण अपने मन के अनुसार रामचंद्र जी की सेवा नहीं कर पाए । इस बात का उनको बहुत दुख था । इसीलिए द्वापर युग में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी के रूप में प्रकट हुए ।
झूलन महोत्सव के विश्राम पर सभी भक्तों ने राजेश शर्मा के साथ हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन पर बहुत नृत्य संकीर्तन किया ।
महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 18 अगस्त सुबह 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी ।
कार्यक्रम में संजय सहगल, हरीश महेंद्रू, नरिंदर गुप्ता, टी एल गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, नीरज, यंकिल कोहली, प्रेम चोपड़ा, राजन गुप्ता, हेमंत थापर, राजिंदर लूथरा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, ललित अरोड़ा, करतार सिंह,करणवीर, दक्ष , गोपाल अग्रवाल, मनीष भारद्वाज, दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया व अन्य शामिल हुए।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ