
जालंधर ब्रीज: जालंधर के सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बुधवार को सिविल अस्पताल फिल्लौर में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान सिविल सर्जन ने गणमान्य व्यक्तियों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और मौके पर मौजूद ओपीडी की स्थिति की जानकारी ली ।

सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि अब पंजाब सरकार ने विभिन्न विशेषज्ञों को पैनल में शामिल करने के अधिकार एसएमओ को दे दिए हैं। इस संबंध में एसएमओ फिल्लौर द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। एसएमओ डॉ. रोहिणी ने बताया कि सिविल अस्पताल फिल्लौर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा रही है. सिविल सर्जन ने निर्देश दिए कि बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से प्रभावित मरीजों के प्रति दया भाव रखते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ।
सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बिल्गा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की और उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे आसपास के लोगों को कोविड, डेंगू, डायरिया और मौसमी बीमारियों के बारे में पूरी तरह से जागरूक करें उन्होंने मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया सिविल सर्जन ने आम आदमी क्लिनिक फरवाला और पासला में चल रही तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी क्लीनिक के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए ।

More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश