August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दीपांशु गुलिआ की एच बी शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी से दिल्ली क्रिकेट हब जीती

Share news

जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ़ द मैच दीपांशु गुलिआ 5 /12 की घातक गेंदबाजी कार्तिके राणा 2 /22 हिमांशु बालियान 63 रन स्वर्णिम बंसल 42 रन की शानदार पारी की बदोलत दिल्ली क्रिकेट हब ने गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे एच बी शर्मा मेमोरियल प्राइज मनी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में मौलाना आज़ाद क्लब को 79 रनो से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से धनंजय सिंह ने हरफनमौला खेल [ 63 रन और 3 /48 ] दक्ष पांडेय 3 /8 का शानदार रहा पर अपनी टीम को जीत न दिला सके आज मेन ऑफ़ द मैच दीपांशु गुलिआ को मिस्टर अरुण मिश्रा जी जो बीजेपी के हैडक्वाटर ने दिया और आकर्षक इनाम भी अरुण मिश्रा जी और पराग शर्मा जी ने बेस्ट बैट्समैन हिमांशु बालियान, बेस्ट बॉलर धनंजय सिंह , और फाइटर ऑफ़ मैच का अवार्ड दक्ष पांडेय को दे के सम्मानित किया
दिल्ली क्रिकेट हब ==189 आल आउट इन 39 ओवर में हिमांशु बालियान 63 स्वर्णिम बंसल 42 दक्ष पांडेय 3 /8 धनंजय सिंह 3/48
मौलाना आज़ाद क्लब ==110 आल आउट इन 32 ओवर धनंजय सिंह 62 दीपांशु गुलिआ 5 /12 कार्तिके राणा
2 /22


Share news

You may have missed