
जालंधर ब्रीज: वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने कैंसर और नशा छुड़ाओ इलाज के बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की पहलकदमियों को और आगे बढ़ाने के लिए ”क्रिएशन ऑफ कैंसर एंड डी-एडिकशन ट्रीटमेंट इनफ्रास्ट्रकचर’ योजना के अंतर्गत 32 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
एक प्रैस बयान के द्वारा यह जानकारी सांझा करते हुये एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग की तरफ से चालू वित्तीय साल के दौरान कैंसर और नशा छुड़ाओ इलाज के बुनियादी ढांचे का सृजन करने के लिए अब तक 48.75 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है जिसमें आज जारी की गई 32 करोड़ रुपए की ग्रांट शामिल है।
राज्य में कैंसर के इलाज में सुधार करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय साल के दौरान उपरोक्त फंडों के इलावा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, अमृतसर को 4.50 करोड़ रुपए और ट्रशरी कैंसर केयर सैंटर, फाजिल्का को 2.02 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।
स. चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने जूनियर रैज़ीडैंट, सीनियर रैज़ीडैंट और ट्युटर डाक्टरों के संशोधित मानभत्ते को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ट्युटर (नान-पीसीऐमऐस) और सीनियर रैज़ीडैंट के लिए शुरुआती मानभत्ता 65,100 रुपए से बढ़ा कर 81,562 रुपए और रैज़ीडैंट (नान पीसीऐमऐस) के लिए मानभत्ता 52,080 रुपए से बढ़ा कर 67,958 रुपए कर दिया गया है।
वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने अपने बयान में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने साथ-साथ सेहत सहूलतों में बड़े सुधारों को यकीनी बनाने की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराया है।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर