
जालंधर ब्रीज: जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू के दौरान समाज के कमजोर वर्गों और जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुँचाने की कडी के अंतर्गत जिले में 3000 सूखे राशन के पैकेट बाँटे गए।
इस संबधित जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जालंधर विकास अथारटी नवनीत कौर बल्ल जो सूखे राशन के पैकेट बनाने और उनकी बाँट प्रक्रिया की देखरेख कर रही है ने कहा की आज जिले के अलग -अलग क्षेत्रों में 3000 सूखे राशन के पैक्ट भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि राशन के पैकेट बनाने से लेकर बाँटने तक मैडीकल प्रोटोकॉल की पूरी पालना की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथ धोने के लिए साबुन, पानी, सैनीटाईज़र आदि का प्रबंध करन के इलावा सामाजिक दूरी का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को राहत देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा । उन्होंने यह भी बताया कि समाज के हर वर्ग और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करवाने के लिए इस बाँट केंद्र में लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित आधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने यह कहा की पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी