
जालंधर ब्रीज: आज गुरशक्ति सिंह सोढ़ी, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र सरायखास, जालंधर के नेतृत्व में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से मेगा पौधारोपण के साथ पौधारोपण अभियान का समापन किया गया ।
वातावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से इस ग्रुप केंद्र को महानिदेशालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस के द्वारा 19000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्रदान किया गया था जिसे ग्रुप केंद्र के जवानों व वन विभाग के साथ मिलकर सफलतापूर्वक हासिल करते हुए फलदार छायादार तथा लंबी आयु वाले पौधे जालंधर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं जिसमें मुख्यत: आम, अमरूद, जामुन, इमली, आंवला, सहजन, शीशम, नीम, पाकड, रीठा, डैंक आदि पौधे है ।

पेड़ों से मिले शुद्ध वायु शुद्ध वायु से हो जीवन दीर्घायु||
इस लोकोक्ति को सार्थक बनाते हुए हमारे पूर्वजो उन्हें पेड़ लगाए जिससे हम फल व सांस ले रहे तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए इस वसुधा को पेड़ों की संपदा से परिपूर्ण करें । इस मेगा पौधारोपण को सफल बनाने में जतिंदर पाल सिंह, कमांडेंट, डा.एन.टी. मिली, दिनेश पाल सिंह उप कमांडेड ग्रुप केंद्र केरिपुबल जालंधर का विशेष योगदान रहा ।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ