
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच की घातक गेंदबाजी शक्ति 5/15 इंद्रेश कुमार [ 27 रन और 2/7 ] राहुल चौधरी 58 के शानदार खेल की बदोलत ग्रेटर लायंस ने गौतमबुद्ध नगर रॉयस को 21 रन से हराकर स्किल्ज़ क्रिकेट स्टेडियम नोएडा में खेले जा रहे इंडिया पावर ट्रॉफी 20=20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से मनीष शर्मा 38 अतिशय त्यागी 31 मनीष शर्मा 2/7 नीतीश ठाकुर 2/27 का शानदार खेल रहा पर अपनी टीम को जीत न दिला सके फाइनल मैच ग्रेटर लायंस और नॉएडा रॉकर्स के बिच खेला जायेग ये जानकारी टूर्नामेंट सेक्रीटरी भूतपूर्व इंडिया अंडर 19 प्लेयर हर्ष गौतम ने दी हर्ष गौतम ने बतया फाइनल मैच 31 जुलाई को स्किल्ज़ स्टेडियम नॉएडा में खेला जायेगा। ग्रेटर लॉयन्स == 140 20 ओवर में 8 विकेट। राहुल चौधरी 58 इंद्रेश कुमार 27 मनीष शर्मा 2/7 नीतीश ठाकुर 2/27 गौतमबुद्ध नगर == 119 18 ओवर में ऑल आउट। मनीष शर्मा 38 अतिशय त्यागी 31 शक्ति 5/15 इंद्रेश कुमार 2/7
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना