August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिला रोजगार और कारोबार विभाग द्वारा नौजवानों के लिए ई -पुस्तकालय की शुरूआत

Share news

जालंधर ब्रीज:नौजवानों को देश और दुनिया में हो रही गतिविधियों, भविष्य और रोजगार के अवसर से जोडे रखने के लिए जिला रोजगार और कारोबार जालंधर द्वारा आज ई -पुस्तकालय की शुरुआत की गई।इस स6बन्धित जानकारी देते हुए अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर (विकास) और सी.ई.ओ.जिला रोजगार 4यूरो और कारोबार श्री विशेष सारंगल ने बताया कि रोजगार प्राप्त करने वाले और विद्यार्थी कोरोना वायरस महामारी के कारण  लगाए गए कर्फ़्यू /लाकडाऊन के दौरान जिला रोजगार और कारोबार दफतर आने में असमर्थ हैं। उन्होनें कहा कि यह समय है कि जब नौजवान कालेजों में दाख़िले और मुकाबलो की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उन्होने कहा कि चाहे अखबारों और मैगज़ीन छप तो रहे हैं परन्तु यातायात सेवाओं के बंद होने के कारण इनको घरों तक पहुँचाने में मुश्किल आ रही है।

                उन्होने कहा कि इस समस्या को दूर करते हुए जिला रोजगार और कारोबार जालंधर की तरफ से नौजवानों के लिए लाकडाऊन के समय दौरान डिजिटल पुस्तकालय की शुरुआत की गई है। उन्होने कहा कि रोज़गार प्राप्ति के इच्छुक नौजवान और विद्यार्थी डिजिटल पुस्तकालय के द्वारा हिंदी,पंजाबी और अंग्रेज़ी की अखबारों, इ6प्लाईमैंट न्यूज, मुकाबलो की सफलताओं, प्रतियोगिता दर्पण और अन्य  उपयोगी सामग्री पढ सकते हैं जिनको जिला रोज़गार और कारोबार जालंधर की तरफ से रोज़मर्रा की अपडेट किया जायेगा।

                डिप्टी डायरै1टर जिला रोज़गार और कारोबार जालंधर सुनीता कल्याण ने बताया कि 600 से अधिक नौजवानों की तरफ से जिला रोज़गार और कारोबार कार्यालय  के पास रजिस्टर्ड हुए हैं। उन्होने कहा कि नौजवान इस 

https://drive.google.com/drive/folders/1fd6ed4Q7eQYpw3TWF0XcSmvRXjPowwyk  लिंक पर आसान कलिक्क से डिजिटल पुस्तकालय से जुड़ सकेंगे।

 


Share news

You may have missed