
जालंधर ब्रीज: पंजाब घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन और रोजगार सृजन कौशल विकास व प्रशिक्षण विभाग की ओर से 27 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रोग्राम ख्वाईशों की उड़ान के अंतर्गत होटल उद्योग में कैरियर की संभावनाओं के विषय पर आनलाइन कैरियर टॉक की जा रही है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इस कैरियर टॉक में प्रेरणादायक स्पीकर व रैडिसन आर.ई.डी. के जनरल मैनेजर क्षितिज जावा की ओर से संबोधित किया जाएगा, जिसमें होटल उद्योग में कैरियर बनाने के लिए सुझाव देने संबंधी प्रार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह कैरियर टॉक रोजगार विभाग के फेसबुक पेज के लिंक https://fb.me/e/1Mqw9iXgx पर लाइव चलेगा। इस कैरियर टॉक में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपलांवाला के विद्यार्थी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में उपस्थित होकर हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा जो भी प्रार्थी इस कैरियर टॉक का फायदा लेना चाहते हैं वे भी अपने घर बैठे-बैठे अपने फेसबुक अकाउंट से रोजगार विभाग के फेसबुक पेज के लिंक https://fb.me/e/1Mqw9iXgx के माध्यम से इस कैरियर टॉक में हिस्सा लेकर इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी