
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच शौर्य पंडित के शानदार खेल [ 56 नाबाद और 4/25 ] अमित सिंह चौधरी 46 अखिल 2 /31 के शानदार खेल के बदौलत बीजीएन क्रिकेट अकादमी ने कैपिटल क्रिकेट अकादमी को 31 रन से हराया और आर के पुरम क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे चितनजीत सिंह टोकस अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार अंक प्राप्त किए पराजित टीम की और से सत्यार्थ सिंह 37 अर्णव प्रताप 32 अजय कश्यप 25 का शानदार खेल रहा मैन ऑफ द मैच शौर्य पंडित को शानदार खेल [ 56 नाबाद और 4/25 ] के लिए दिल्ली रणजी ट्रॉफी के मैनेजर सचिन गुप्ता जी ने दिया ।
बीजीएन अकादमी == 170 30 ओवर में ऑल आउट। शौर्य पंडित 56 नाबाद अमित सिंह 46 सात्विक श्रीवास्तव 4/30 जनव 3/31 कैपिटल एकेडमी == 139 30 ओवर में 9 विकेट पर। सत्यार्थ सिंह 37 अर्णव प्रताप 32 अजय कश्यप 25 शौर्य पंडित 4/25 अखिल 2/31
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना