
जालंधर ब्रीज: जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई), जालंधर ने गुरुवार को अपने दफ्तर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 23 युवाओं को मौके पर ही रोजगार के लिए चुना गया।
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो जालंधर के डिप्टी डायरैक्टर जसवंत राय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में पुखराज हेल्थ केयर की तरफ से पहुँच की गई जिसमें 29 उम्मीदवारों ने भाग लिया और 23 युवाओं को मौके पर ही रोजगार के लिए चुना गया।
उन्होंने कहा कि अगला प्लेसमेंट कैंप शुक्रवार (1 जुलाई, 2022) को डीबीईई में सुबह 10 बजे लगाया जा रहा है, जिसमें एमाज़ोन भाग लेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस कैंप में 18 से 37 वर्ष की आयु और 10वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. उन्होंने योग्य लाभपातरियों से कैंप में भाग लेने की अपील की और बताया कि अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
नशे के खिलाफ जंग में नया अध्याय: पंजाब नशा निवारण पाठ्यक्रम लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा
पुलिस कमिश्नर ने ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान में शानदार प्रदर्शन के लिए 21 पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ,डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक