August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वंश हैटवाल के शानदार खेल की बदौलत वेस्ट दिल्ली अकादमी को समर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच वंश हैटवाल की घातक गेंदबाजी 3/24 तनिष्क यादव 2/19 अंश जाखड़ 2/18 रोहन 58 नाबाद आदित्य गोयनका 37 नॉट आउट की मदद से वेस्ट दिल्ली अकादमी ने रामलीला ग्राउंड महरोली में खेले जा रहे पहले समर क्रिकेट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में वरुण क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हारकर ख़िताब अपने नाम किया पराजित टीम की और से मोहदरीब 31 विनायक चंद्रियाल 23 रनो की शानदार पारी खेले पर अपनी टीम को हर से न बचा पाए टूर्नामेंट का इनाम पोरू भाई जी द्वारा दिए गए जिसमे बेस्ट बैट्समैन धन्या नाकरा, बेस्ट बॉलर तनिष्क यादव, बेस्ट विकेटकीपर रोहन और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रोहन को दिया गया। वरुण क्रिकेट अकादमी =32 ओवर में 146 ऑल आउट मोहदरीब 31 विनायक चंद्रियाल 23 वंश हैटवाल 3/24 तनिष्क यादव 2/19 वेस्ट दिल्ली अकादमी === 150 19 ओवर में 1 विकेट रोहन 58 नाबाद आदित्य गोयनका 37 नाबाद


Share news