
जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया इसमें विद्यालय के छात्र,अभिभावक, शिक्षक और पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह योग शिविर विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के हरित प्रांगण में लगाया गया।

इसका समय प्रातः 6:30 से 7:30 बजे था। प्रातः 6:00 बजे से ही सभी का आना आरंभ हो गया था सभी में विशेष उत्सुकता नजर आ रही थी। योग शिविर में सम्मिलित सभी सफेद और नीले रंग के परिधान में उपस्थित हुए तो इसकी छटा देखते ही बन रही थी।

योग के जरिए सभी को इस व्यस्तता भरे जीवन में तनाव और रोग मुक्त करने के तरीके बताए गए। विद्यालय की योग अध्यापिका ने सूक्ष्म क्रियाओं को करवाने के पश्चात विभिन्न आसन करवाए जैसे ताड़ आसन, वृक्ष आसन, त्रिकोणा आसन, वज्रा आसन, शशांक आसन, भुजंगा आसन, सेतुबंध, चक्र आसन आदि। इन आसनों का यदि जीवन में निरंतर अभ्यास किया जाए तो रोगमुक्त जीवन जीया जा सकता है। विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने योगासनों के जरिए फिट रहने व स्वस्थ समाज का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर निरोगी रहता है और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है।

More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर