August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिशनर ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस-वे की प्रगति का लिया जायजा

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने आज कपूरथला जिले से गुजरने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की प्रगति का जायजा लिया । डिप्टी कमिशनर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की , इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन एकवायर की गई है, वे तुरंत एसडीएम से अवार्ड प्राप्त करे ।

सारंगल ने कहा कि जिन किसानों को अवार्ड मिल चुका है, वे अगली फसल न लगाए। उन्होंने साथ ही संबंधित एसडीएम को किसानों को भुगतान में तेजी लाने के निर्देश जारी किए ।उन्होंने कपूरथला सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांवों जिन्होंने 5 जुलाई तक थ्रीडी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है उन्हें 7 जुलाई तक नोटिफिकेशन पूरा करने को कहा ।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ कपूरथला जयइंद्र सिंह, सहायक कमिशनर कम एसडीएम भुल्थ रणजीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी जी.एस. बेनीपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Share news

You may have missed