August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मुख्यमंत्री मान ने लोक मिलनी में मिली शिकायतों पर की तुरंत कार्रवाई:मलविंदर सिंह कंग

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम के तहत  जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनने की शुरुआत कर पंजाब का बेटा होने का पुख्ता प्रमाण दिया है।’ उक्त बातें  आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल की सराहना करते हुए कहीं। 

सोमवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कंग ने कहा कि पंजाब भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आयोजित ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम के दौरान 61 शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर सीएम मान ने शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जमीनों के मामलों में मिली शिकायतों पर दोनों तहसीलदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी कए। मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ‘शगुन योजना’ का बकाया राशि को लाभार्थियों को तुरंत जारी करने, बिना किसी भेदभाव के पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 महामारी के दौरान मरने वाले व्यक्ति की पत्नी डॉ. सीमा रानी को अनुकंपा  के आधार पर जल्द से जल्द नौकरी देने का निर्देश दिए।
 
कंग ने कहा कि मान सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया अपना चुकी है। राज्य में नशा को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा का निष्पक्ष एवं पारदर्शी परिणाम घोषित किया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे।

आप नेता ने कहा कि पहले राजा-महाराजा दरबार लगाते थे, लेकिन पंजाब के सपूत ने जनसभा  के जरिए 26,754 रिक्त पदों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में सरकार ने अनुकंपा के आधार पर विभिन्न परिवारों के 57 बच्चों को नियुक्ति पत्र सौंपे। 

कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम में शामिल हुए सैंकड़ों लोगों ने नागरिकों को तुरंत राहत देने के लिए भगवंत मान सरकार के इस नेक और जन हितैषी पहल की भरपूर सराहना की। पंजाब के लोगों और युवाओं के लिए आप सरकार बेहद संजीदगी से काम कर रही है और उन्हें रोजगार भी मुहैया करवा रही है। यह लोगों के प्रति भगवंत मान सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही का ही प्रमाण है।


Share news

You may have missed