
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जिलेमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चला कर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत टीकाकरण का आंकड़ा 24 लाख पार कर चुका है और अब तक जिले में 24,03,277 डोजें लग चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस समय जिले के करीब 100 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 12,45,464 को पहली डोज, 11,20,656 को दूसरी व व 37,157 को प्रिकाशन खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु की 13,00,358 लोग है, जिनमें से 11,64,053 को पहली डोज व 10,83,361 को दोनों डोजें लग चुकी है। इन आंकड़ों के हिसाब से 89.51 प्रतिशत लोगों को पहली डोज व 83.31 प्रतिशत लोगों को दोनों डोजे लग चुकी है। इसके अलावा 15 वर्ष से 17 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 81,151 बच्चों में से 58,116 बच्चों को पहली व 34,218 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 49,468 बच्चों में से 23,186 बच्चों को पहली व 3021 को कोविड बचाव संबंधी दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
संदीप हंस ने बताया कि जिले के 1013 गांवों में कोविड बचाव संबंधी 100 प्रतिशत पहली व 412 गांवों में 100 प्रतिशत दोनों डोजें लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज लगाए गए कैंपों के दौरान 3677 खुराकें लगाई गई हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिला वासी पहल के आधार पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरुर करवाएं।
इसके अलावा वे अपने 12 से 14 व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण यकीनी बनवाए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी