
जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा मतदान 2022 के लिए 20 फरवरी को पड़ी वोटों की गिनती के लिए पुख़्ता प्रबंध किये गए है। ज़िला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिशनर दीप्ति उप्पल की तरफ से आज गिनती आब्जर्वर ए.के. यादव सहित गिनती केंद्र का दौरा भी किया गया। उन्हीं बताया कि कपूरथला के चार विधान सभा हलकों के लिए वोटों की गिनती विरसा विहार कपूरथला में बनाऐ गए गिनती केंद्र में सुबह 8बजे से शुरू होगी।
विधान सभा हलकों फगवाड़ा,भुलत्थ,सुल्तानपुर लोधी और कपूरथला के लिए गिनती प्रक्रिया का काम विरसा विहार कपूरथला में कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार ई.वी.ऐम्मज़ की गिनती के लिए 7से ज़्यादा टेबल एक गिनती हाल में नहीं लगेंगे और इसी तरह हर विधान सभा हलके की वोटों की गिनती के लिए दो -दो हाल निर्धारित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम सुबह 7बजे उम्मीदवारों और उनकी तरफ से नामज़द गिनती एजेंटों और आबज़रवरों की मौजूदगी में खुलेगा और गिनती 8बजे शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि गिनती केन्द्रों में उम्मीदवारों या उनके चुनाव एजेंटों को आने की इजाज़त है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि गिनती केंद्र में किसी भी तरह का मोबायल,स्मार्ट वॉच और हथियार लाने और पूर्ण तौर पर पाबंदी होगी।
उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जगह -जगह पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए गए है और कड़ी सुरक्षा के लिए तीन लेयर हथियारबंद सेना की तैनाती की गई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय चुनाव कमीशन की आदेशों अनुसार कोविड को ध्यान में रखते हुए जीते हुए उम्मीदवार को किसी भी तरह के जश्न मनाने या विजेता जुलूस निकालने की इजाज़त नहीं है।इस के इलावा विजेता होने वाला उम्मीदवार को सर्टिफिकेट लेने के लिए भी सिर्फ़ दो व्यक्तियों को ले जाने की ही इजाज़त होगी। उन्होंने इस मौके काऊंटिंग स्टाफ को अलग -अलग विधान सभा हलकों की वोटों की गिनती के लिए दिए जा रही प्रशिक्षण का भी जायज़ा लिया।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ