August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोविड वैक्सीनेशन; होशियारपुर जि़ले के 397 गाँवों का हुआ मुकम्मल टीकाकरण

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद जि़ला प्रशासन होशियारपुर द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करवाई जा रही है, जिसके स्वरूप अब तक सैंकड़े गाँवों में मुकम्मल टीकाकरण करवाया जा चुका है। इसके अलावा जि़ले में 12 लाख वैक्सीनेशन की पहली डोज़ समेत वैक्सीनेशन की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जि़ले के 397 गाँवों में 100 प्रतिशत मुकम्मल टीकाकरण (दोनों डोज़) किया जा चुका है, जबकि 900 गाँवों में पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जि़ला निवासियों को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि जि़ले में 12 लाख 851 पहली डोज़, 10 लाख 18 हज़ार 60 दूसरी डोज़ और 20 हज़ार 948 बूस्टर डोज़ समेत अब तक 22 लाख 39 हज़ार 859 के करीब कोविड वैक्सीनेशन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनमें 15 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी शामिल हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरु की गई मुहिम की सराहना करते हुए जि़ला निवासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं लगवाई, वह पहल के आधार पर वैक्सीनेशन ज़रूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डोर-टू-डोर की जा रही है। इसके अलावा वैक्सीनेशन नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी करवाई जा सकती है। उन्होंने यह भी अपील की है कि यदि स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण के लिए घर आएं तो उनका सहयोग किया जाए।


Share news