
जालंधर ब्रीज: पंजाब विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद जि़ला प्रशासन होशियारपुर द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करवाई जा रही है, जिसके स्वरूप अब तक सैंकड़े गाँवों में मुकम्मल टीकाकरण करवाया जा चुका है। इसके अलावा जि़ले में 12 लाख वैक्सीनेशन की पहली डोज़ समेत वैक्सीनेशन की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जि़ले के 397 गाँवों में 100 प्रतिशत मुकम्मल टीकाकरण (दोनों डोज़) किया जा चुका है, जबकि 900 गाँवों में पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जि़ला निवासियों को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि जि़ले में 12 लाख 851 पहली डोज़, 10 लाख 18 हज़ार 60 दूसरी डोज़ और 20 हज़ार 948 बूस्टर डोज़ समेत अब तक 22 लाख 39 हज़ार 859 के करीब कोविड वैक्सीनेशन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनमें 15 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी शामिल हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरु की गई मुहिम की सराहना करते हुए जि़ला निवासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं लगवाई, वह पहल के आधार पर वैक्सीनेशन ज़रूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डोर-टू-डोर की जा रही है। इसके अलावा वैक्सीनेशन नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी करवाई जा सकती है। उन्होंने यह भी अपील की है कि यदि स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण के लिए घर आएं तो उनका सहयोग किया जाए।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी