August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोविड -19 महामारी कारण इस बार प्रत्येक विधान सभा हलके के लिए एक की बजाय दो गिनती हाल स्थापित: घनश्याम थोरी

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने आज ज़िले के 9विधान सभा हलकों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम और गिनती केन्द्रों में किये जा रहे प्रबंधों का जायज़ा लिया । उन्होंने बताया कि कोविड -19 महामारी कारण इस बार हर हलके के लिए प्रत्येक गिनती केंद्र में एक की बजाय दो गिनती हाल स्थापित किये गए हैं, जिनमें 7-7मेज़ लगाए जाएंगे।

10 मार्च को गिनती वाले दिन के लिए किये गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिशनर ने आधिकारियों को सभी ज़रुरी प्रबंध पहले यकीनी बनाने के निर्देश दिए , जिससे पूरी प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग के साथ पूरा किया जा सके।

ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा हलका फ़िल्लौर के लिए स्थानीय मैरीटोरियस स्कूल, कपूरथला रोड के लड़कियों के होस्टल के हाल में ई.वी.ऐम स्ट्रांग रूम और काऊंटिंग सैंटर स्थापित किया गया है। इसी तरह नकोदर के लिए कपूरथला रोड स्थित स्टेट पटवार स्कूल के हाल नं.1 और 2, शाहकोट के लिए दफ़्तर डायरैक्टर लैड्ड रिकारडज़ की ग्राउंड और पहली मंजिल पर स्थित हाल और हलका करतारपुर के लिए सरकारी आर्टस और स्पोर्टस कालेज का इन्डोर स्टेडियम काऊंटिंग सैंटर होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जालंधर पश्चिमी के लिए स्पोर्टस कालेज का जिमनेज़ियम हाल, जालंधर केंद्रीय के लिए दफ़्तर डायरैक्टर लैड्ड रिकारडज़ की नयी बिलडिंग की तीसरी और पाँचवी मंजिल पर स्थित हाल, जालंधर उत्तरी के लिए मैरीटोरियस स्कूल के लड़कों के होस्टल का हाल स्ट्रांग रूम और गिनती केंद्र के तौर पर निर्धारित किये गए हैं। इसके इलावा जालंधर छावनी के लिए स्थानीय आर्टस और स्पोर्टस कालेज के पैवीलियन हाल और आदमपुर के लिए इसी कालेज के इन्डोर स्टेडियम में ई.वी.ऐम. स्ट्रांग रूम और गिनती केंद्र स्थापित किये गए हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस, सभी रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार और अन्य मौजूद थे।


Share news

You may have missed