
जालंधर ब्रीज: 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार व निवर्तमान विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को फगवाड़ा के वकीलों का साथ मिल गया है। विधायक धालीवाल की लोक समर्पित कार्यशैली और जनहित में किए गए कामों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में वकील निवर्तमान विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। आशीष कुमार ( उप-प्रधान, बार एसोसिएशन ), , अंकित ढींगरा ( सचिव, बार एसोसिएशन ) , सुखविंदर सिंह (वित्त सचिव, बार एसोसिएशन ), धनदीप कौर (सह-सचिव बार एसोसिएशन), हरिंदर कौल, जतिंदर कुमार शर्मा, लखबीर सिंह, अभिषेक कौशल, अंबिका प्रसाद, मनप्रीत कौल, पूजा रानी, प्रीत मट्टू ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन की।
विधायक धालीवाल ने सभी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले वकीलों का कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा के प्रसिद्ध वकीलों का पार्टी में शामिल होने से फगवाड़ा में कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही केवल एक मात्र पार्टी है जो हर सदस्य, वर्कर और नेता को उनका बनता मान-सम्मान देती है। उन्होंने कहा क जिन वकीलों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन की है उन्हें पार्टी की ओर से बनता मान-सम्मान दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूबे में कांग्रेस की लहर और फगवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, विनोद वरमानी, अमरजीत, मनीष प्रभाकर, जतिंदर वरमानी, अविनाश गुप्ता, सोना, कांग्रेस लीगल सैल के जिला प्रधान एडवोकेट करणजोत सिंह झिक्का भी उपस्थित थे।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश