
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कम ज़िला मैजिस्ट्रेट कपूरथला दीप्ति उप्पल की तरफ से कोविड केस सामने आने पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, थापर कालोनी फगवाड़ा और भदास गाँव के कुछ हिस्से को माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया गया है।लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कोविड के 6 केस पाए जाने पर गर्लज़ होस्टल नंबर 1, ब्लाक नंबर 9और ब्लाक नंबर 54 के लड़के होस्टल नंबर 9को माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया गया है। इसके इलावा फगवाड़ा शहर की थापर कालोनी में 5केस सामने आने पर हाऊस नंबर 151 से 165 को भी माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया गया है।
ज़िला मैजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेशों अनुसार ऐस.डी.ऐम, फगवाड़ा को माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन के अंतर्गत उस क्षेत्र में लगती पाबंदियों, एहतियाती कदम उठाने के लिए सुपरवाइज़री अधिकारी लगाया गया है ,जिससे कोविड के और फैलने को रोका जा सके।इसके इलावा भुलत्थ हलके गाँव भदास में कोविड केस सामने आने पर डा. सुभाष वाली गली को माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया गया है।इस स्थान पर पाबंदियाँ, सावधानी कदम उठाने के लिए ऐस.डी.ऐम. भुलत्थ को सुपरवाइज़री अधिकारी लगाया गया है जिससे कोविड के ओर फैलाव को रोका जा सके।
डिप्टी कमिशनर ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड की तीसरी लहर के मद्देनज़र तेज़ी के साथ बढ़ रहे मामलों कारण पूरी सावधानी अपनाए। इसके इलावा वैकसीनेशन से वंचित लोगों को तुरंत टीकाकरण करवाने और लोगों को मास्क पहनने की अपील भी की गई है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी