
जालंधर ब्रीज: कोविड -19 महामारी कारण पैदा हुई चुनौतियों के मद्देनज़र डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज स्वास्थ्य टीमों को टीकाकरण में तेज़ी लाने के निर्देश देते हुए जिले भर में रोज़ाना 6000 ख़ुराक प्रदान करने को यकीनी बनाने के लिए कहा ,जिससे वायरस को और फैलने से प्रभावशाली ढंग के साथ रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के ज़िला स्तरीय आधिकारियों और सीनियर मैडीकल अधिकारियों के साथ चल रहे टीकाकरण की स्थिति का जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिशनर ने उनको 15 से 18 साल आयु वर्ग के लाभपातरियों के लिए 3जनवरी से शुरू की जाने वाली टीकाकरण अभियान के लिए ज़रुरी प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों अनुसार टीमें 10 जनवरी से बूस्टर डोज़ देना शुरू कर देंगी और इस समय सभी साईटों पर दी जा रही ख़ुराक को दोगुना किया जाये।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में कुल 1620680 योग्य लाभपातरी है और 1498199 पहली ख़ुराक और 956126 दूसरी ख़ुराक पहले ही दी जा चुकी है। ज़िला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 92.44 प्रतिशत योग्य लाभपातरियों की तरफ से पहली ख़ुराक प्राप्त की जा चुकी है जबकि 59 प्रतिशत को दूसरी ख़ुराक प्रदान की जा चुकी है। डिप्टी कमिशनर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि टीकाकरण के एक और अभियान के इलावा अगली चुणौतियों को ध्यान में रखते हुए बाकी रहते सभी लाभपातरियों को जल्दी से जल्दी कवर किया जाना चाहिए।
डिप्टी कमिशनर ने जिले के सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में पी.एस.ए. प्लांटों की स्थिति का भी जायज़ा लिया गया। श्री थोरी को बताया गया कि प्राईवेट अस्पतालों में 12 नये और पाँच पुराने पी.एस.ए. प्लांट पूरी तरह काम कर रहे है,जबकि एक प्लांट लगाया जा रहा है।डिप्टी कमिशनर ने कहा कि ज़िला प्रशासन ज़िले में कही भी संभावित कोविड लहर और ओमीक्रोन के प्रभाव के मद्देनज़र किसी भी संकट के साथ लडने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सैंपल लेने की अभियान में भी तेज़ी लाने के निर्देश दिए ,जिससे वायरस को फैलने से रोक जा सके।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी