
जालंधर ब्रीज: स्थानीय सरकारें विभाग की 5नयी सेवाए अब सेवा केन्द्रों के द्वारा मिल सकेंगी।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने बताया कि स्थानीय सरकारें विभाग के साथ सम्बन्धित 5नयी सेवाओं को ई -सेवा के साथ जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि नयी सेवाओं में नगर कौंसिल कस्बों में जल स्पलाई या सिवरेज कनैक्शन की मंज़ूरी, निगम शहरों में जल स्पलाई या सिवरेज कनैक्शन की मंज़ूरी, आनलाइन फायर ऐन.ओ.सी. (इतराज़हीनता सर्टिफिकेट) अप्लाई करना, पानी के बिल का टाईटल बदलना, सिवरेज बिल का टाईटल बदलना (कनैक्शन किसी और के नाम करना) शामिल है ।उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए आवेदक नज़दीक के सेवा केन्द्रों में अप्लाई कर सकते है ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ