August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोगरामों के अंतर्गत कानूनी सेवाए दिवस पर करवाया सैमीनार

Share news

जालंधर ब्रीज: राष्ट्रीय कानूनी सेवाए अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाए अथारटी के निर्देशो अनुसार ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी, जालंधर रुपिन्दरजीत चहल के नेतृत्व आज़ादी के 75वें साल को समर्पित’आज़ादी का अमृत महाउतसव’के अंतर्गत 14 नवंबर 2021 तक ज़िला जालंधर के हर गाँव और शैक्षिक संस्थानो में करवाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोगरामों की लड़ी के अंतर्गत आज राष्ट्रीय कानूनी सेवाए दिवस के अवसर पर के.सी.ऐल. इंस्टीट्यूट ऑफ़ ला में एक सैमीनार करवाया गया।

सैमीनार में सी.जे.ऐम. -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी, जालंधर डा. गगनदीप कौर बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए, जिनका डा. दलजीत रियात प्रिंसिपल की तरफ से इंस्टीट्यूट में पहुँचने पर स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। इस मौके स्कूल के ला के विद्यार्थियों की तरफ से कानूनी सेवाए दिवस की महत्ता पर अपने विचार पेश किये ।

सी.जे.ऐम. -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी जालंधर डा. गगनदीप कौर ने बताया कि कानूनी सेवाओं अथारटीज़ एक्ट –1987 तारीख़ 9.11.1995 को सभी भारत में लागू हुआ था और इस कारण इस दिन की कानून के क्षेत्र में विशेष महत्ता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को मुफ़्त कानूनी सहायता सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, कबीलो के मैंबर, औरतें /बच्चे, हिरासत में व्यक्ति, दिव्यांग, औद्योगिक कामगार और हर वह व्यक्ति कानूनी सहायता ले सकता है, जिसकी सालाना आमदन 3लाख रुपए से कम हो।

उन्होंने आगे बताया कि विभाग की तरफ से समय -समय पर लोग अदालते लगा कर मामलों का फ़ैसला राज़ीनामे के द्वारा करवाया जाता है और आगे वाली लोग अदालत 11 दिसंबर 2021 को लगाई जा रही है। उन्होंने मीडीएशन सैंटर और अपराध पीडित मुआवज़ा योजना सम्बन्धित भी जागरूक किया और बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए विकल्पी झगड़ा निवारण करने केंद्र ज़िला कचेहरी जालंधर या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर कालेज से एक रैली भी निकाली गई।लाडोवाली रोड को कवर करती हुई इस रैली के द्वारा आम लोगों को बैनर और पोस्टरों द्वारा कानूनी सहायता योजनाओं और सामाजिक कुरीतियों सम्बन्धित जागरूक किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि पैन इंडिया अवेयरनैस अभियान के अंतर्गत ज़िले के सभी गाँवों में वकीलों, पैरा लीगल वलंटियरज़, ला के विद्यार्थियों, आंगणवाड़ी वर्करों और आशा वर्करों के द्वारा लोगों को कानूनी सहायता योजनाओं सम्बन्धित जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर प्रिंसिपल डा. दलजीत रियात ने मुख्य मेहमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कैंप करवाने के लिए कालेज आगे से भी तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर सीनियर असिस्टेंट, ज़िला कानूनी सेवाए अथारटी जालंधर जगन नाथ और कालेज के ला के प्रोफ़ैसर साहिबान, स्टाफ और विद्यार्थी भी मौजूद थे।


Share news

You may have missed