
जालंधर ब्रीज: कपूरथला पुलिस द्वारा लगातार की जा रही जांच में कपूर पेट्रोल पंप फगवाड़ा में लूट की घटना का खुलासा हो गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फगवाड़ा के दादल मोहल्ला निवासी शिवम उर्फ काका, खालवाड़ा गेट निवासी जुगेश कालरा और ग्राम दोसांझ कलां निवासी अंशु सरमा के रूप में हुई है।
अधिक जानकारी देते हुए सीनियर कैप्टन पुलिस हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि फगवाड़ा एसपी सरबजीत सिंह बहिया फगवाड़ा के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ फगवाड़ा के प्रभारी सिकंदर सिंह विर्क ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और क्षेत्र में दोसांझन पुली अर्बन एस्टेट के पास टेक्निकल सेल कपूरथला के साथ नाका लगाया था।
उन्होंने कहा कि शिवम अपने साथियों जुगेश और अंशु के साथ एक मोटरसाइकिल नंबर प्लेट (PB-36-J-2073) चला रहा था। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली और उसके कब्जे से एक 315 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
एसएसपी ने कहा कि उसने एक भारतीय पेट्रोल पंप, फगवाड़ा में एक कर्मचारी से 30,000 रुपये छीन लिए थे। उन्होंने कहा कि चाचौकी निवासी सुरजीत लाल के बयान पर उसके खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में धारा 379-बी आईपीसी , 25,27,49-59 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि गहन जांच में पता चला है कि आरोपी ने एनआरआई कॉलोनी फगवाड़ा निवासी संदीप कुमार से 315 बोर की पिस्टल और दो राउंड गोला बारूद खरीदा था.
तीनों ने लूट को अंजाम दिया और लूटे गए पैसे को बराबर बांट कर दिवाली पर खर्च कर दिया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीम उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी और आगे की पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा।
More Stories
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ
रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को किया गिरफ़्तार