August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आर टी आई एक्टिविस्ट ने की पर्चा दर्ज़ करने की मांग

Share news

जालंधर ब्रीज: गत रात्रि वर्कशॉप चौंक में वार्ड नंबर 67 इलाका निवासियों द्वारा बहुचर्चित इमारत जिसमे की हीरो मोटर शोरूम चल रहा है जिसकी शिकायत तेज़ तरार आर टी आई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चढा ने डिप्टी कमिशनर, पुलिस कमिश्नर को रात को हुए वाक्या के बारे में पत्र लिख कर अवगत कराया और थाना डिवीज़न नंबर 2 की शिकायत भी लगाई की उन्होने इस हादसे पर राजनीतिक दबाव के तहत कोई करवाई नहीं की जा रही और कर्फ्यू का उल्लंगन करने वाले पंजाब स्टेट एक्सपोर्ट कारपोरेशन के डायरेक्टर पर पर्चा दर्ज नहीं किया गया।

उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से मांग की है के कांग्रेसी नेता पर 188, 269, 270 तहत पर्चा दर्ज किया जाए और बिल्डिंग को सील किया जाए क्यूंकि यह बिल्डिंग मामला उन्होंने हाई कोर्ट में जन हित दाखिल की हुई है जो की कोरोना महामारी करके मानयोग हाई कोर्ट में विचार आदिन है और रविंदर पल सिंह चढा ने डिप्टी कमिश्नर से आग्रह किया है की कानून अमीर गरीब सबके लिए एक है ।


Share news

You may have missed