
डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की लोक कल्याण योजनाओं का लाभ हर योग्य लाभपातरी तक पहुँचाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से 29 अक्तूबर को ब्लाक स्तर पर सुविधा कैंप लगाए जा रहे है। कैंपों दौरान अलग -अलग विभागों की तरफ से काउन्टर स्थापित करके सरकारी योजनाओं के फार्म भरने के साथ-साथ उनको सरकार की अन्य लोग समर्थकी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि ब्लाक कपूरथला के 10 गाँवों के लिए जिनमें चूहड़वाल,कांजली,परवैज नगर,तयबपुर,कादूपर,तलवंडी महमा,भगतपुर,पक्खोवाल,रजापुर,आरियांवाल शामिल है के लिए यह सुविधा कैंप बी.डी.पी.ओ दफ़्तर कपूरथला में लगेगा। ब्लाक ढिल्लवां के लिए कैंप बी.डी.पी.ओ दफ़्तर ढिलवा,ब्लाक नडाला के लिए कैंप बी.डी.पी.ओ नडाला में लगेगा।
ब्लाक फगवाड़ा के अंतर्गत फगवाड़ा शहर और 13 गाँव जिनमें काँशी नगर,चक्क हकीमा,मेहटां,मस्त नगर, नारंगशाहपुर,नयी आबादी रंगशाहपुर,नंगल,खेड़ा,जमालपुर,मौली,नेहालगढ़,जगतपुर जटटा,ऊँचा शामिल है के लिए कैंप रामगढिया कालेज फगवाड़ा में लगेगा।
सुल्तानपुर ब्लाक के 32 गाँवों के लिए जिनमें कबीरपुर,भरोआना,टिब्बी,चरणविंडी, मंडइन्दरपुर,भागों बूढ़ा,हाजीपुर, शेखमांगा,शेरपुर सद्धा, आहली कलाँ,आहली खुर्द, सरदुल्लापुर,मंड अल्लूवाल,अल्लूवाल,लोधीवाल,सुचेतगढ़,बस्ती मीरपुर,हूसैनपुर बूले,सरूपवाला, चक्क पत्ती बालू बहादुर,बूसोवाल,वाटावाली खुर्द,वाटावाली कलाँ,शाहवाला अन्दरीसा, लख वरिया, बाऊपुर जदीद, सांगरा,भीम पुराना,रामपुर गैरा,नब्बीपुर,हज़ारा,तकिया के लिए कैंप गाँव कबीरपुर में 29 अक्तूबर को लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों में 5-5 मरले के प्लाट, पैंशन योजना (बुढापा,विधवा,आश्रित अपंग आदि योजनाओं), घर की स्थिति (कच्चा / पक्का) पी.एम.ए.वायी योजना, बिजली कनैक्शन, घर में शौचालय, ऐल.पी.जी. कनैक्शन, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, आशीर्वाद योजना, बच्चों के लिए स्कालरशिप योजना, एस.सी.बी.सी.कारपोरेशन / बैंक फिंको से कर्ज़, बस के पास, पैंडिंग इंतकाल के केस, मगनरेगा जॉब कार्ड, दो किलोवाट तक के बिजली बकाए के माफी के सर्टिफिकेट, पैंडिंग सी.एल.यू केस /नक्शा आदि सम्बन्धित फार्म भरने के इलावा विशेष तौर पर यू.डी.आई.डी., नैशनल लाईवलीहुड्ड मिशन, स्वानिधी योजना के फार्म भी भरे जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने कैंपों को सफल बनाने के लिए सबंधित विभागों को मिल कर काम करने के निर्देश दिए और ज़िला निवासियों को अधिक से अधिक संख्या में सुविधा कैंपों में पहुँच कर इन कैंपों का लाभ लेने अपील की।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी