
जालंधर ब्रीज: कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ राज्य की जेलों में एहतियात बरतने के लिए पंजाब सरकार ने अहम कदम उठाते हुए बरनाला और पट्टी जेलों को क्वारंटाइन के तौर पर घोषित कर दिया है। यह खुलासा जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया। स.रंधावा ने बताया कि बरनाला और पट्टी जेलों में बंद 412 कैदियों को राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
कोई भी नया कैदी क्वारंटाइन घोषित की गई इन दोनों जेलों में ही पूरी मैडीकल जांच के बाद भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य की जेलों को कोरोनावायरस के किसी भी संभावित ख़तरे से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
जेल मंत्री स. रंधावा ने और खुलासा करते हुए बताया कि बरनाला जेल के 100 कैदी नई जेल नाभा और 202 कैदी जि़ला जेल बठिंडा और पट्टी सब जेल के 110 कैदी जि़ला जेल श्री मुक्तसर साहिब स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 412 कैदियों का चैकअप करके स्थानांतरित किया गया है।
अब कोई भी नया कैदी दोनों जेलों को छोड़ कर किसी अन्य जेल में नहीं भेजा जाएगा। क्वारंटाइन घोषित की गई बरनाला और पट्टी जेल में आने वाले नए कैदी को कोविड-19 प्रोटोकॉल और हैल्थ एडवाईज़रियों के अनुसार पूरी तरह जांच करके भेजा जाएगा।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर