
जालंधर ब्रीज: जालंधर के सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए आज यहां कहा कि पिछले दिनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण वर्मा और उनकी टीम एफएसओ रॉबिन कुमार, शम्मी, अनिल, सुरिंदर सिंह ने जालंधर के मोता सिंह नगर, अर्बन एस्टेट फेज-2 और गुरु अमरदास चौक पर छापेमारी की ।
सिविल सर्जन ने बताया कि टीम ने जमशेर डेयरी से मोता सिंह नगर में दूध लाने वाली दूध विक्रेताओं को रोका और दूध के 2 सैंपल भरे । टीम ने गुरु अमरदास चौक के पास गुरदासपुर नंबर के वाहन को रोका जिसमें 275 किलो पनीर, 17 किलो क्रीम और 60 किलो घी था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा माल के निरीक्षण के दौरान माल की गुणवत्ता कम पाई गई और 3 सैंपल मौके पर भरकर सामान को जब्त कर लिया गया ।

बलवंत सिंह के अनुसार छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टोर किए गए नॉनवेज आइटम के बीच मरी हुई छिपकली की शिकायत के आधार पर अर्बन एस्टेट फेज-2 की किराना दुकान पर भी जांच की गयी।
मौके पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच कर मांस के 2 सैंपल लेने के अलावा करीब 50 किलो कच्चा और मैरिनेट किया हुआ मांस नष्ट किया और इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी ने दाल, चावल, चीनी और फलों के 7 सैंपल भी भरे ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरुण वर्मा ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए लोगों को मिलावट रहित उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जांच में तेजी लाई जाएगी और बाहर से आने वाले दूध उत्पादों की जांच की जाएगी ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकें ।

More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश