
जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के आई.सी.सी. के वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में इन्डियन टीम के लिए खेलने वाले ओपनिंग प्लेयर रोहित अनोत्रा का पठानकोट पहुँचने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पठानकोट भाजपा के महसचिव विनोद धीमान, स्पोर्ट्स सैल के कन्वीनर अश्वनी, डिप्पलू सहित जिले के क्रिकेट खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा कि बचपन में एक सड़क हादसे से रोहित अनोत्रा की टांग फ्रेक्चर हुई और तीन महीने के इलाज के बाद रोहित को नकली टांग लगाई गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माता-पिता की प्रेरणा से उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। लुधियाना में उनकी मुलाकात वीर सिंह संधू से हुई। उसके बाद मेहनत कर ट्रायल दिया और 2013 में पंजाब टीम में उनका सिलेक्शन हुआ और उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते 2015 में इंडियन टीम में सिलेक्शन हुआ। एशिया कप में इंडिया टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाजी करने वाले पठानकोट निवासी रोहित अनोत्रा 100 रन बनाने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं। रोहित के साथ इंडो-पाक टी-20 व्हीलचेयर क्रिकेट सीरिज के 3 मैचों की में भारत ने 2 मैच जीते हैं। रोहित एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ से 100 रन बनाने वाले पहले ओपनर हैं और उन्हें मैन ऑफ दि मैच की ट्राफी भी मिली है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी देश का सम्मान होते हैं तथा अन्य खिलाड़ीयों के लिए प्रेरणा बनते हैं। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत वह खेल मंत्रालय से बात करके पठानकोट लिए स्पोर्ट्स हब लाने का प्रयास किया जाएगा।

More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर