
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की आदेशों पर ज़िला कपूरथला में सेवा मुक्त पटवारियों /कानून्गों में से पटवारियों के 34 खाली पदों पर ठेका अधारित पटवारियों की भर्ती की जायेगी।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उपल ने बताया कि वित्त विभाग से मिली मंजूरी अनुसार यह भर्ती 31 जुलाई 2022 या इन पदों पर रैगुलर भर्ती होने, जो भी पहले होगी। उन्होंने बताया कि ठेके के आधार पर भर्ती होने वाले सेवा मुक्त पटवारियों को 25000 रुपए प्रति महीना फिक्स तनख़्वाह दी जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ठेके के आधार पर भर्ती के लिए अर्ज़ी देने वाले सेवा मुक्त पटवारी /कानून्गो की आयु 64 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए और उनके विरुद्ध कोई अपराधिक केस या विभागीय पड़ताल न चली हो और उसका सेवा रिकार्ड साफ़ हो।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पहले आवेदन देने वाले उम्मीदवार को पहल के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होनें बताया कि इन पदों के इच्छुक सेवा मुक्त पटवारी /कानून्गो 10.09.2021 अपनी, आवेदनपत्र सदर कानून्गो शाख़ा कमरा नंबर 202,ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स,कपूरथला में दे सकते है। उन्होनें बताया कि आवेदन के साथ प्रारर्थी की तरफ से स्व -घोषणा दी जायेगी कि उस विरुद्ध किसी भी अदालत की तरफ से कोई भी सज़ा नहीं सुनाई गई और उसके ख़िलाफ़ कोई भी कोर्ट केस, इन्नकुआरी, एफ.आर.आर. पैंडिंग नहीं है।
पंजाब सरकार की आदेशों पर ज़िला कपूरथला में सेवा मुक्त पटवारियों /कानून्गों में से पटवारियों के 34 खाली पदों पर ठेका अधारित पटवारियों की भर्ती की जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ठेके के आधार पर भर्ती के लिए अर्ज़ी देने वाले सेवा मुक्त पटवारी /कानून्गो की आयु 64 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए और उनके विरुद्ध कोई अपराधिक केस या विभागीय पड़ताल न चली हो और उसका सेवा रिकार्ड साफ़ हो।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पहले आवेदन देने वाले उम्मीदवार को पहल के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होनें बताया कि इन पदों के इच्छुक सेवा मुक्त पटवारी /कानून्गो 10.09.2021 अपनी, आवेदनपत्र सदर कानून्गो शाख़ा कमरा नंबर 202,ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स,कपूरथला में दे सकते है। उन्होनें बताया कि आवेदन के साथ प्रारर्थी की तरफ से स्व -घोषणा दी जायेगी कि उस विरुद्ध किसी भी अदालत की तरफ से कोई भी सज़ा नहीं सुनाई गई और उसके ख़िलाफ़ कोई भी कोर्ट केस, इन्नकुआरी, एफ.आर.आर. पैंडिंग नहीं है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ