August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब पुलिस ने बटाला के गाँव में से 4 और हैंड ग्रेनेड और हथियार किये बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के दो दिनों बाद पंजाब पुलिस द्वारा मंगलवार को ज़िला बटाला के गाँव सुचेतगड़ के नज़दीक धारीवाल -बटाला रोड पर छिपाए हुए 4 हाथ -गोले ( हैंड ग्रेनेड), हथियार और गोला -बारूद की एक अन्य खेप बरामद की।

ज़िक्रयोग्य है कि अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने रविवार और सोमवार की बीच की रात को दो आतंकवादियों जिनकी पहचान अमृतपाल सिंह और सेमी, दोनों निवासी अमृतसर, के तौर पर हुई है, के पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल (9ऐम.ऐम.) समेत जिंदा कारतूस और मैगज़ीन बरामद किये गए हैं। कथित तौर पर यह दोनों यूके आधारित आतंकवादी गिरोह के साथ जुड़े हुए थे और यू.के आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि दोषियों के खुलासे के बाद, एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण) गुलनीत सिंह ने एसएचओ घरिंडा का नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार और मंगलवार की बीच की रात को गाँव सुचेतगड़ में तलाशी के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चार और हैंड ग्रेनेड समेत तीन पिस्तौल (9एमएम), छह मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से यह पता लगता है कि बरामद किये हथियार और गोला -बारूद का प्रयोग पंजाब में शान्ति और भाईचारक सांझ को भंग करने और दहशत का माहौल पैदा करने के लिए किया जानी था।

डीजीपी ने कहा कि इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने एफआईआर में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट की धाराओं 13, 16, 18, 20 भी शामिल कर ली गई हैं। ज़िक्रयोग्य है कि इससे पहले आर्मज एक्ट की धारा 25 /27 और विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) एक्ट की 3,4,5 के अंतर्गत एफआईआर नं. 187 तारीख़ 16.8.2021 को थाना घरिंडा, अमृतसर में दर्ज की गई थी।

बताने योग्य है कि स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से गाँव बेड़ेवाल थाना लोपोके, अमृतसर से ड्रोन के द्वारा फेंके गए टिफिन बॉक्स में फिट किये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफ़िन बम के इलावा पाँच हैंड ग्रेनेड और 9 एम.एम पिस्तौल के 100 कारतूस भी बरामद किये थे।

इस दौरान पाकिस्तानी आईएसआई और विदेशों में स्थित आईएसआई के सहयोग से चलाए जाते आतंकवादी गिरोहों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस मौके या उसके आसपास भारत में हमला करने सम्बन्धी योजना को दर्शाती ख़ुफ़िया जानकारी के मद्देनज़र, पंजाब पुलिस की तरफ से व्यापक रूप में सरहदों पर सुरक्षा प्रबंध एवं विशेष सुरक्षा चौकियाँ स्थापित की गई थीं और 24 घंटे गश्त में तेज़ी लाई गई थी।  


Share news

You may have missed