
जालंधर ब्रीज: सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय लोक संर्पक ब्यूरो द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फिरोज़पुर जि़ले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया पांच दिवसीय जागरूकता अभियान कल संपन्न हुआ । पांचवें व अंतिम दिन गांव मोहकम खां वाला, लूमबड़ीवाला, शेर खां वाला और बस्ती भुल्लरां समेत अनेक स्थानों पर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत एक जागरूकता वैन को जि़ले के उपायुक्त गुरपाल सिंह चाहल ने झंडी दिखा कर रवाना किया था।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमृतसर गुरमीत सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों ने टीकाकरण को लेकर अपनी विभिन्न किस्म की शंकाओं का निवारण भी किया । उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को कोविड-19 के मुफत टीकाकरण अभियान की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने भारत सरकार के जागरूकता अभियान के इस कदम को सराहा और टीकाकरण को जन आंदोलन बनाने का वादा किया ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ