
जालंधर ब्रीज: भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के संदर्भ में आयोजित किए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आज बरनाला, तरनतारन और भटिंडा में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया I

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधान में जन भागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित “फिट इंडिया फ्रीडम रन” में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बड़ी संख्या में हिस्सा लिया I

बरनाला में जिला उपायुक्त श्री तेज प्रताप सिंह फुल्का ने उपायुक्त कार्यालय से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई जोकि एसडी कॉलेज बरनाला में समाप्त हुई I इस दौड़ में युवाओं समेत बड़ी संख्या में युवाओं समेत विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया I प्रतिभागियों को फिर इंडिया की शपथ भी दिलाई गयी I

तरनतारन में आयोजित “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को जिला उपायुक्त कुलवंत सिंह धुरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया I खेल स्टेडियम से शुरू होकर यह दौड़ सिविल अस्पताल तरनतारन में समाप्त हुई I इसमें शहर के युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया I इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी I

इसी तरह भटिंडा में यह दौड़ बहुद्देशीय खेल स्टेडियम से शुरू हुई और वाया बीबी वाला रोड होते हुए हनुमान चौक में समाप्त हुई I सहायक आयुक्त निकास कुमार ने दौड़ को झंडी दिखा कर रवाना किया I इसमें युवाओं समेत अन्य लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया I

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ