
जालंधर ब्रीज: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा कपूरथला ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कपूरथला में कोरोना टीकाकरण संबंधी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
आमजन में टीकाकरण करवाने हेतु जागरूकता लाने के लिए फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा शुरू की गई जागरूकता वैन को सिविल सर्जन डॉक्टर परमिंदर कौर, सहायक सिविल सर्जन डॉ अनू शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रणदीप सिंह सहोता व फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी राजेश बाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वैन शहर व आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों के लिए चलेगी।
इस मौके पर डॉ परमिंदर कौर ने सभी को कारोना के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपने और अपने सगे संबंधियों का पूर्णतया टीकाकरण करवाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलते रहने चाहिए और लोगों को भी स्वयं व समाज को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए खुद बढ़-चढ़ कर टीकाकरण करवाना चाहिए।
राजेश बाली ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ सहित देश भर में ऐसे जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान में सहयोग के लिए ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया।
डॉ सहोता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तत्परता से टीकाकरण की जिमेवारी को निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त तक ज़िला भर में 279613 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस मौके पर सिविल अस्पताल से डॉ सारिका दुग्गल, डॉ राज कर्नी, डा कुलजीत सिंह, एवं सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ संदीप धवन सहित फील्ड आउटरीच ब्यूरो के तकनीकी सहायक कवीश दत्त मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी