
जालंधर ब्रीज: लोगों को वोट के अधिकार प्रति जागरूक करने और देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगाठ को समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महाउत्सव ’ के अंतर्गत अलग प्रयत्न करते हुए ज़िला प्रशासन की तरफ से 12 फरवरी शनिवार को 75 फुट लंबा केक काटा जा रहा है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन ने बताया कि देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगाठ को समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महाउत्सव‘ और 20 फरवरी को चुनाव वाले दिन लोगों को अधिक से अधिक वोटिंग के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन की तरफ से सैट सोलजर ग्रुप के सहयोग के साथ यह प्रयत्न किया गया है, जिस दौरान शनिवार को पीपीआर माल, जालंधर में शाम 6 बजे 75 फुट लंबा केक काटा जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि समागम दौरान थिएटर, लाइव म्युज़िक और डांस का कार्यक्रम भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समागम सम्बन्धित सभी प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए सम्बन्धित आधिकारियों को ज़िम्मदारी सौंप दी गई है।
वोटरों को वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से स्वीप अधीन चलाई जा रही व्यापक जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जहाँ प्रमुख स्थानों पर ग्राफिटीज़ और बाल पेंटिंगज़ बनाई गई हैं वहीं शैक्षिक संस्थानो को शामिल करते नैतिक वोटिंग को समर्पित पोस्टर मेकिंग और सलोगन राइटिंग मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं। इसके इलावा डूडल आर्ट, नुक्कड़ नाटक, वोटर जागरूकता गीत ’वोटर जुगनी ’ जैसी गतिविधिया भी की गई हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने लोकतंत्र की मज़बूती के लिए वोटरों को 20 फरवरी को चुनाव वाले दिन अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील भी की।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित