
जालंधर ब्रीज: पंजाब पुलिस की हॉकी टीम ने एक बार फिर से देश में पंजाब स्टेट और पुलिस का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अयोजित 73वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स उड़ीसा में पंजाब पुलिस की हॉकी टीम चैंपियन बनी। बड़ी बात है कि लगातार चौथे साल पंजाब पुलिस की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है। टीम का सोमवार को जालंधर पीएपी पहुंचने पर एडीजीपी एमएफ फारुकी की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आईजी राजपाल सिंह संधू और पीएपी के खेल सेक्रेटरी डीसीपी नरेश कुमार डोगरा भी मौजूद रहे। ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में 26 राज्यों की हॉकी पुलिस टीमें और पैरामिलिट्री फोर्स की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में पंजाब पुलिस की टीम ने सीआरपीएफ की टीम को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। पुलिस के हॉकी खिलाड़ी हरदीप सिंह और पवन दीप सिंह ने गोल करके टीम को जीत दिलाई। फाइनल मैच में मैन ऑफ दा मैच दिलप्रीत सिंह, प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट मनप्रीत सिंह और यंगेस्ट खिलाड़ी के रुप में शमशेर सिंह को चुना गया। सेमिफाइनल में आईटीबीपी को 7-2 से हराया जिसमें मैन ऑफ दा मैच हरदीप सिंह को चुना गया था।
एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि पंजाब पुलिस की हॉकी टीम हमेशा से ही राज्य का नाम रोशन कर रही है। पंजाब पुलिस के हॉकी खिलाड़ियों ने इंटर नेशनल स्तर पर भी पुलिस का नाम रोशन किया है। हॉकी खिलाड़ियों को हर तरह की मदद मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया टोक्यो ओलंपिक और पैरिस ओलंपिक में लगाता दो बार पंजाब पुलिस के हॉकी खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम में शामिल थे जिन्होंने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य गेम्स के खिलाड़ी भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि पीएपी में खिलाड़ियों की सुविधा को लेकर बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जा रहा है ताकि खिलाड़ी सिर्फ गेम पर ही फोकस कर सकें।
पंजाब पुलिस की टीम के साथ कोच एएसआई जसकरन सिंह और मैनेजर इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह मौजूद रहे जबकि खिलाड़ियों में ओलंपियन मनप्रीत सिंह, ओलंपियन दिलप्रीत सिंह, ओलंपियन आकाशदीप सिंह, ओलंपियन हरमनप्रीत सिंह, ओलंपियन धर्मवीर सिंह, ओलंपियन शमशेर सिंह, सौरव शर्मा, हरदीप सिंह, वरिंदर सिंह, दपिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, नवप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, जगमीत सिंह, करनबीर संह, सर्बजीत सिंह, कंवलजीत सिंह मौजूद रहे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी