
जालंधर ब्रीज: पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नवनियुक्त 70 हैल्थ वर्कर (मेल) और 28 फार्मेसी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सोनी ने इस मौके पर नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि वह अपना काम पूरी लगन, निष्ठा और इमानदारी के साथ करें और पंजाब के लोगों की सेवा करें।
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नौकरी करना ‘पुन्न नाले फलियाँ’ वाली पंजाबी कहावत को सार्थक करता है क्योंकि जहाँ सरकार आपको नौकरी के बदले वेतन देती है, वहीं लोगों को दी जाने वाली सेवाओं के बदले आशीष भी मिलता है। सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मार्च 2017 से लेकर अब तक विभाग के 13000 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जा चुकी है।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि विभाग की तरफ से जल्द ही सारी खाले पद भरने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा सके। इस मौके पर विकास गर्ग, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्री कुमार राहुल, एम.डी. एन.एच.एम., डा. अन्देश कंग, डायरैक्टर और कई अन्य उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी