August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहरचंद पॉलीटैक्निक कॉलेज में लगाए गए 55 पेड़-पौधे

Share news

जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलिटेक्निकल कॉलेज में दिशादीप एनजीओ के सहयोग से आज 55 पेड़ पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि अजय गोस्वामी सेक्टरी डीऐवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी,मेंबर कॉलेज गवर्निंग और रमन दत्त प्रधान इंडो अमेरिका फ्रेंडशिप सोसाइटी विशेष अतिथि उपस्थित हुए ।

प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह और दिशादीप एनजीओ के प्रमुख लाइन एस एम सिंह ने उनका स्वागत किया । इस वन महोत्सव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मैडम अरविंदर कौर और स्टाफ मेंबर शामिल हुए । प्रिंसिपल की तरफ से कॉलेज की सोसाइटी को पौधों की 5 साल तक देखभाल करने के लिए कहा गया।

प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह और प्रिंसिपल अरविंदर कौर ने दिशादीप एनजीओ के इस सहयोग की तारीफ़ की इस मौके पर कश्मीर कुमार, डॉ कपिल ओहरी, मैडम जितेंद्र कौर,और मैडम अल्पना, सुरेंदर भारती प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।


Share news