August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 4400 व्यक्तियों का करवाया कोविड टैस्ट, 1800 व्यक्तियों का चालान भी काटा

Share news

जालंधर ब्रीज: राज्य में कोविड -19 के फिर से उभार के मद्देनजर शनिवार को पंजाब पुलिस की साझी टीमों ने 4400 से अधिक फेस मास्क का उल्लंघन करने वालों को आर.टी-पी.सी.आर टैस्ट करवाने के लिए भेजा। इसके अलावा मास्क न पहनने वाले 1800 लोगों के चालान किये गए। पुलिस ने 12000 से अधिक लोगों को मुफ्त फेस मास्क भी बाँटे।यह कदम मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य में फेस मास्क पहनने सम्बन्धी दिए गए आदेश के एक दिन बाद उठाया गया है।

जिक्रयोग्य है कि बीते कल, मुख्यमंत्री ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह सार्वजनिक स्थानों पर और सड़कों व गलियों पर बिना फेस मास्क के इधर-उधर घूमने वाले सभी लोगों को नजदीकी आर.टी-पी.सी.आर जांच केंद्र में ले जाएं जिससे कोविड सम्बन्धी जांच की जा सके।पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने जानकारी देते हुए राज्य के लोगों से अपील की कि वे अपनी और अपने अन्य नागरिकों की सुरक्षा के लिए फेस मास्क पहनें, सामाजिक जमावड़ों, सामाजिक दूरी का पालन करें और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने राज्य में कोविड-19 के फिर से उभार के कारण बढ़ रहे मामलों के बीच सुरक्षा प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले लोगों को सचेत करने के लिए मुहिम शुरू की है।

उन्होंने बताया कि कई जिलों में पुलिस ने मोबाइल हैल्थ टीमों का सहयोग लिया है और ऐसी 31 टीमें मौके पर आरटी -पीसीआर टैस्ट करवाने के लिए पुलिस टीमों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।उन्होंने कहा ‘‘जालंधर ग्रामीण और एस.बी.एस. नगर में उल्लंघन करने वालों के एक दिन में ही क्रमवार 800 और 154 आरटी-पीसीआर टैस्ट करवाकर अगुआ रहे हैं।’’डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा लोगों के कोविड टैस्ट करवाने और चालान काटने के अलावा राज्य में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 7 एफ.आई.आर भी दर्ज की गई हैं।

लोगों को सुरक्षा प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करने और केवल मास्क पहनकर ही अपने घर से निकलने की अपील करते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और चालान मुहिम पंजाब के लोगों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आगे भी जारी रखी जायेगी।  


Share news