
जालंधर ब्रीज: सीबीआई आज, वित्त विभाग में लेखा सहायक (एफएए) की लिखित परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले की जारी जांच में जम्मू, डोडा, रियासी, राजौरी, सांबा तथा उधमपुर सहित जम्मू एवं कश्मीर के 6 जिलों में 37 स्थानों पर स्थित आरोपियों और मध्यस्थ व्यक्तियों(Touts), जम्मू-कश्मीर वन विभाग के कर्मियों/सीआरपीएफ/भारतीयवायु सेना,आदि के कार्मिकों सहित अन्य के परिसरों पर आज तलाशी कर रही है। उक्त परीक्षा जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित की गई थी।
सीबीआई ने लेखा सहायक वित्त (एफएए) की भर्ती के लिए दिनाँक 06.03.2022 को जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों की जांच हेतु जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर दिनाँक 28.11.2022 को मामला दर्ज किया। परिणाम दिनाँक 21.04.2022 को घोषित किए गए। पूर्व में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने उक्त परीक्षा में कदाचार के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया था।
समिति की रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया था कि जेकेएसएसबी के कर्मियों; बेंगलुरु स्थित एक निजी कंपनी; लाभार्थी उम्मीदवार और अन्योंके मध्य षड़यंत्र रचा गया, जिसके कारण लेखा सहायक वित्त विभाग के पदों हेतु लिखित परीक्षा के आयोजन में घोर अनियमितता हुई।
आगे यह आरोप है कि जम्मू, कठुआ और रियासी जिलों से चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से उच्च था। यह भी पाया गया कि प्रश्नपत्र तैयार करने का काम बेंगलुरु की एक निजी कंपनी को देने में, जेकेएसएसबी द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन किया गया। इस मामलें में आगे की जाँच जारी है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ