August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राजस्व विभाग और ड्राइविंग लाइसेंस व आर.सी. से जुड़ी 32 सेवाएँ अब सेवा केंद्रों पर होंगी उपलब्ध

Share news

1076 पर कॉल करके घर बैठे प्राप्त की जा सकती है सेवाएँ: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर ब्रीज: आम लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए, पंजाब सरकार ने अब राजस्व विभाग से जुड़ी 5 सेवाएँ और ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी से जुड़ी परिवहन विभाग की 27 सेवाएँ सेवा केंद्रों पर उपलब्ध करा दी है।

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अब सेवा केंद्र से डीड रजिस्ट्रेशन, डीड का मसौदा तैयार करना, पूर्व-जांच के लिए डीड जमा करना, नियुक्ति, स्टांप शुल्क का भुगतान, म्यूटेशन के लिए अनुरोध (विरासत या पंजीकृत डीड के आधार पर), रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अनुरोध (अदालत के आदेशों से संबंधित, बैंक ऋण/बंधक या बैंक ऋण/बंधक की माफी), फर्द बदर (रिकॉर्ड में सुधार) के लिए अनुरोध, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द के लिए अनुरोध के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 15 सेवाएं और आर.सी. से संबंधित 12 सेवाएं उपलब्ध है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसेंस से संबंधित सेवाएँ, जैसे नया आवेदन, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएँ, जैसे डुप्लीकेट लाइसेंस, नवीनीकरण (जहाँ टेस्ट ट्रैक पर जाने की आवश्यकता नहीं होती), रिप्लेसमेंट, पता परिवर्तन, नाम परिवर्तन, जन्मतिथि में सुधार, ड्राइविंग लाइसेंस का असट्रैक्ट प्रदान करना, लाइसेंस सरेंडर, पब्लिक सर्विस का बैज, कंडक्टर लाइसेंस का नवीनीकरण, लर्नर लाइसेंस की अवधि का विस्तार, आदि शामिल हैं।

आर.सी. से संबंधित सेवाओं में डुप्लीकेट आरसी, गैर-व्यावसायिक वाहन के स्वामित्व में परिवर्तन, हायर परचेज की निरंतरता (स्वामित्व परिवर्तन/नाम परिवर्तन की स्थिति में), हायर परचेज समझौते का समर्थन, वाणिज्यिक वाहनों (भारी/मध्यम/तिपहिया/चार पहिया/हल्के वाहन) के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र, अतिरिक्त लाइफटाइम टैक्स का भुगतान (स्वामित्व परिवर्तन की स्थिति में), आरसी विवरण देखना, आरसी के लिए एनओसी, परिवहन सेवाओं के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, आरसी में पता बदलना शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जो नागरिक सेवा केंद्र पर नहीं आ सकते, वे भी फोन नंबर 1076 डायल करके घर बैठे डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है।


Share news