May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

साइंस सिटी में 19वां व 20वां डॉग शो 26 को

Share news

जालंधर ब्रीज: पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला द्वारा 19वां और 20वां वार्षिक ऑल ब्रीड डॉग शो 26 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। यह शो आम जनता को घरेलू पशुओं की जैविक विविधता और जीन पूल के बारे में जानकारी देने का एक मंच होगा। ये जानकारी इस शो के कोऑर्डिनेटर डॉ मोनिश सोइन ने साइंस-डी साइंस सिटी दी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर रिट्रीवर, डॉबरमैन पिंसर, अमेरिकन बुलडॉग, बॉक्सर, रॉटवीलर ग्रेट डेन आदि 35 से अधिक प्रजातियों के 300 से अधिक कुत्ते भाग ले रहे हैं। इस शो में अमृतसर से ए एसआई भिंडर, उदयपुर से हिमांशु व्यास और गाजियाबाद से राजीव चौधरी जूरी सदस्य के रूप में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ से इंडियन केनेल क्लब के अनुमोदित प्रतिनिधि एचएस औलख और डा. अंकित छिब्बर द्वारा केसीआई सिंगल डॉग रजिस्ट्रेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।


Share news

You may have missed