
जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कपूरथला ज़िले के चार विधान सभा हलकों में आज 17 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। बीते कल 9 नामांकन पत्र दाख़िल होने साथ अब तक ज़िले में 26 नामांकन पत्र दाख़िल हो गए हैं।
ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि भुलत्थ हलके से 3 नामांकन पत्र दाख़िल हुए। इसमें रणजीत सिंह आम आदमी पार्टी, हरसिमरन सिंह कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी और राज सिंह की तरफ से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये।कपूरथला हलके से 4नामज़दगी पत्र दाख़िल हुए। इसमें रणजीत सिंह की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर 2 नामांकन दाख़िल की गई जबकि गुरशरनजीत कौर की तरफ से भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर 2नामांकन पत्र दाख़िल किये गए।
फगवाड़ा हलके से 3 नामांकन पत्र दाख़िल हुए। इस में जसवीर सिंह की तरफ से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर, बलविन्दर सिंह धालीवाल की तरफ से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर एक नामांकन पत्र और कमलप्रीत सिंह की तरफ से कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामज़दगी पत्र दाख़िल किये गए।सुल्तानपुर लोधी हलके से 7 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। इनमें हरमिन्दर सिंह श्रोमनी अकाली दल, करनवीर सिंह कवरिंग उम्मीदवार श्रोमनी अकाली दल, नवतेज सिंह चीमा की तरफ से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये गए और जसपाल कौर चीमा कवरिंग उम्मीदवार ने कागज़ दाख़िल किये।
मुखत्यार सिंह ने श्रोमनी अकाली दल अमृतसर के तौर पर नामज़दगी दाख़िल की। श्रोमनी अकाली दल संयुक्त की तरफ से जुगराजपाल सिंह साही की तरफ से नामज़दगी पत्र दाख़िल किये गए। सरदूल सिंह की तरफ से इंसानियत लोग विकास पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कागज़ दाख़िल किये गए।
जिला चुनाव अधिकारी बताया कि कल 30 जनवरी दिन रविवार को छुट्टी होने के कारण नामज़दगी पत्र दाख़िल नहीं करवाए जा सकेंगे। नामज़दगी प्रकि्या पहली फरवरी तक चलेगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी