
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की अपील को समर्थन देते हुए ज़िले के 26 गाँवों ने सौ प्रतिशत टीकाकरण करवाने का सम्मान प्राप्त किया
इन गाँवों में रुड़का कलाँ ब्लाक में दादूवाल, लागड़ियां, धिनपुर, नूरमहल ब्लाक में भुल्लर, भोडा, शेरपुर, शामपुर और रामपुर, भोगपुर ब्लाक में टांडी, चोलांग, नंगल खुर्द, ढुडाना, कोहजा, शाहकोट ब्लाक में जानीया और दशमेश नगर, लोहियाँ ब्लाक में सिद्धपुर, जालंधर पूर्वी में नंगल जीवन और चूहड़, कासमपुर और बोलीना, और सैफाबाद, बच्छोवाल, भट्टियां, मनसूरपुर, तरखाणमाजरा और जंडू सिंघा गाँव ने यह सम्मान प्राप्त किया है, जहाँ इच्छुक लाभपातरियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है।
ज़िक्रयोग्य है कि पाँच दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली अभियान चला कर यह लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
गाँव वासियों को बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने दूसरे गाँवों को महामारी की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए टीकाकरण की 100 प्रतिशत कवरेज को यकीनी बनाने की अपील की।
उन्होनें कहा कि महामारी के साथ निपटने के लिए सिर्फ़ वैक्सीन ही एक हल है और वायरस को रोकने के लिए एक प्रभावशाली हथियार है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह ज़मीनी स्तर पर हैल्थ केयर वरकरों, पंचायत सदस्यों और एस.डी.एम फिल्लौर के प्रयत्नों से संभव हुआ है, जिन योग्य लाभपातरियों को विशेष कैंपों में टीकाकरण के लिए ले कर आने के लिए हर संभव प्रयत्न किया।
उन्होनें कहा कि पहले लोग टीकाकरण करवाने से संकोच करते थे परन्तु टीमों के प्रयत्नों से गाँव निवासी आगे आ कर एक दूसरे का मनोबल बढा रहे है और अपनी शंका को दूर कर वैक्सीन लगवा रहे है।
थोरी ने कहा कि यह टीका एक सीट बैल्ट की तरह है, जो दुर्घटना दौरान चालक की जान बचाता है। इसी तरह यह टीका कोविड प्रभावित व्यक्ति को बचाएगा और उसे अस्पताल दाख़िल होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होनें कहा कि प्रशासन की तरफ से इस अभियान को एक मिशन की तरह चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में अन्य गाँवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा सौ प्रतिशत टीकाकरण वाले गाँवों के लिए 10 लाख रुपए की अनुदान जारी करने की घोषणा की हुई है ,जिसके लिए प्रशासन की तरफ से इन गाँवों के नाम पंजाब सरकार को भेजे जाएंगे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी