August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब के युवाओं को मुफ़्त ट्रेनिंग देने के लिए जल्द शुरू होंगे अव्वल दर्जे के 10 यू. पी. एस. सी. कोचिंग सैंटर – मुख्यमंत्री

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया कि युवाओं की भलाई के लिए और उनके अथाह सामर्थ्य को सही दिशा में लाने के लिए नयी स्कीमें शुरू की जाएंगी।

यहाँ पंजाब भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को सक्रिय हिस्सेदार बनाने के लिए पंजाब सरकार जल्द ही कई स्कीमें शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज़ मुहैया करवाने के लिए जल्द ही स्कीम शुरू करेगी। भगवंत मान ने कहा कि इससे युवाओं के लिए स्वै-रोज़गार के नये रास्ते खोलने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने आगे ऐलान किया कि वह युवाओं के साथ सीधा संवाद करने के लिए महीने में दो बार ‘नौजवान सभा’ करेंगे। उन्होंने कहा कि इन मीटिंगों का मकसद युवाओं के साथ सीधा संबंध कायम करना है और उनकी फीडबैक और सुझाव प्राप्त करना है जिससे सरकार उनके लिए नये कारोबार शुरू करने और अन्य नवीन पहलकदमियां करने के लिए उचित नीतियां तैयार कर सके। भगवंत मान ने कहा कि कृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए हर 15 दिनों बाद युवाओं के साथ गहराई से विचार-विमर्श किया जायेगा और उनके सुझाव लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार युवाओं को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग देने के लिए 10 अत्याधुनिक सैंटर खोलेगी। भगवंत मान ने कहा कि यह सैंटर युवाओं को यू. पी. एस. सी. की परीक्षा के पास करने और राज्य  और देश में प्रतिष्ठित पदों पर पहुँचने के लिए मानक ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य यह यकीनी बनाना है कि युवा उच्च पदों पर बैठें, न कि किसी ग़ैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होकर जेलों में पहुँचें।


Share news