
जालंधर ब्रीज: शीत लहर एवं कोहरे को लेकर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी एडवाइजरी के मद्देनजर आर. टी. ओ रविंदर सिंह गिल द्वारा एन. जी. ओ ‘वॉयसलेस सेकेंड इनिंग होम’ के सहयोग से आज होशियारपुर में आवारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया गया, ताकि कोहरे के दौरान और रात के समय टेप की चमक से जानवरों को देखा जा सके और सड़क दुर्घटनाएँ रोक कर बहुमूल्य जिंदगियाँ बचाई जा सकें। आर. टी.ओ रविंदर सिंह गिल ने कहा कि इस अभियान के दौरान करीब 400 जानवरों के गले में रेडिकम रिफ्लेक्टर टेप बैंड लगाए जाएंगे।उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की कि वे कोहरे के दौरान अपने वाहन की गति कम रखें और अपनी लाइटों को लो-बीम पर रखें, ताकि आने वाले वाहन जल्दी दिखें और सड़क पर आने वाले वाहन रोशनी में दिखें। उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन में हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करना सुनिश्चित करें तथा वाहन चलाते समय हमेशा मोबाइल व अन्य किसी उपकरण का प्रयोग न करते हुए सड़क पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन की खिड़कियां हमेशा साफ रखनी चाहिए तथा वाहनों के बीच आवश्यक दूरी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। इस दौरान ‘वॉयसलेस सेकेंड इनिंग होम’ के प्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, कनिष्ठ सहायक रविंदर शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी